बिहार (Bihar) में गुरूवार की सुबह एनआईए (NIA) ने कई जिलों में अलग-अलग घरों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये मामला फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल (Phuwari Sharif Terror Module) से जुड़ा हुआ है। असल में 11 जुलाई को फुलवारी शरीफ इलाके में कई संदिग्ध लोग इकट्ठा हुए थे। जिनका इरादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की यात्रा में बाधा उत्पन्न करने का था। इसमें पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था और 14 फरवरी को एनआईए ने मारगुब अहमद दानिश उर्फ ताहिर (Margub Ahmad Danish) को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए एनआईए और भी संदिग्धों के घर छापेमारी करके मामले की तय तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी।
#biharterrormodule #phulwarisharifterrormodule #nia
bihar terror module, bihar news, crime news, phulwari sharif terror module, मारगुब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को एनआईए ने किया था गिरफ्तार, suspicious people gathered in phulwari sharif on 11th july, nia raid in many districts on thursday, nia raid on pfi's conservator athar parvez house, मारगुब अहमद दानिश ने बनाया था गजवा-ए-हिंद नाम का ग्रुप, danish was getting fund by qatar, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़